सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की फरियादें सुनीं, गाजियाबाद रवाना

सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की फरियादें सुनीं, गाजियाबाद रवाना 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में लोगों की फरियादें सुनीं। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को शिकायतों के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। 



मुख्यमंत्री रविवार शाम को गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां सूरजकुंड नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाकर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। 



रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में किया। सुबह पांच बजे से परम्परागत दिनचर्या के तहत मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की और कुछ वक्त गोशाला में गुजारा। इसके बाद जनता दर्शन में लोगों से मिलकर फरियादें सुनीं।