Lokdown Effect : अपने घर से ही यजमानों की नवरात्रि पूजा कर रहे पंडित, ऑनलाइन ले रहे दक्षिणा
लॉकडाउन में लोग इस बार नवरात्रि की पूजा भी घर पर ही कर रहे हैं। घर में लोगों को खुद मां दुर्गा का पाठ करना पड़ रहा है। पंडितों ने भी किसी के घर जाने से साफ मना कर दिया। वाराणसी में बटुकों व ब्राह्मणों की व्यवस्था करने वाली संस्था विप्र समाज ने बीच का रास्ता निकाला है। यहां पंडित अपने यजमानों के मां दुर्गा का पाठ खुद के घर पर कर रहे हैं। बकायदा इसका वीडियो बना रहे हैं और अपने यजमानों के भेज रहे है। पूजा के बाद आनलाइन ही दक्षिणा लिया जा रहा है।
विप्र समाज के संयोजक आचार्य पवन शुक्ला बताते हैं कि कोरोना वायरस का दायरा न बढ़े इस लिए नवरात्रि में पंडित लोगों ने यजमानों का पाठ खुद के घर से ही करने का निर्णय लिया है। महामारी को समाप्त करने के उद्देश्य से पड़ोस के यजमान के घर भी जाने को मना कर दिया है। प्रत्येक पूजा में बटुकों व ब्राह्मणों की व्यवस्था करने वाली संस्था विप्र समाज के संयोजक आचार्य पवन शुक्ला ने बताया कि शहर में आश्रम,मठ, तथा संस्कृत छात्रावासों में रहने वाले बटुक छात्र इस महामारी में अपने घर से ही दुर्गापाठ कर रहे हैं। आचार्य शुक्ला ने कहा कि तीन दिन पहले से ही लोग काफी चिंतित थे। मंगलवार को प्रधानमंत्री की अपील के बाद लाेगों के फोन ज्यादा आने लगे। किसी ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से पंडित जी को ले जाएंगे तो किसी ने पूरे नौ दिन अपने घर पर ही उनकी व्यवस्था करने की बात करने लगा। लेकिन सभी को मना कर दिया गया। उन सबसे यह निवेदन किया यदि कि यदि संभव हो तो इस बार स्वयं देवी का पाठ तथा आराधना पूरे परिवार के साथ करें। थोड़ी तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए यजमान का संकल्प मोबाइल फोन पर ही लिया गया तथा दक्षिणा भी ऑनलाइन माध्यम से ही ली जा रही है। इस प्रकार ब्राह्मण समाज भी राष्ट्र हित मे आगे आते हुए प्रधानमंत्री के अपील को स्वीकार कर उसका कड़ाई से पालन करवा रहे हैं।