रोमांचकारी कबड्डी में आगे निकली नौसेना और सीआरपीएफ

रोमांचकारी कबड्डी में आगे निकली नौसेना और सीआरपीएफ









महंत अवेद्यनाथ महाराज द्वितीय अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी का प्रतियोगिता आगाज रविवार को रीजनल स्टेडियम में हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मुकाबले देखने को पंहुचे। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी में खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 'खेलो इंडिया के अन्तर्गत ग्राम सभा स्तर पर ग्राम सभा की भूमि पर खेल मैदानों को विकसित किया जाये। जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि कबड्डी परम्परागत खेल है। जो ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़ कर शहरी क्षेत्रों में विकसित हो रहा है। हमारे देश की कबड्डी टीम एशियन गेम में शामिल है। आने वाले दिनों में कबड्डी ओलम्पिक में भी शामिल होगी। खेल निदेशालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच भारतीय नौ सेना बनाम हरियाणा के मध्य खेला गया। जिसमें भारतीय नौ सेना ने हरियाणा को 49-40 अंकों के मुकाबले से पराजित किया। दूसरा मैच सीआरपीएफ सोनीपथ और आईटीबीबी दिल्ली के मध्य खेला गया। सीआरपीएफ ने पिछले वर्ष की विजेता आईटीवीपी को 44-39 अंको से पराजित कर पूरे तीन अंक अर्जित किये। इस मौके पर खेल निदेशक आरपी सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एके पाण्डेय, पूर्व मेयर डॉ. सत्या पाण्डेय, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, जिला हॉकी अध्यक्ष धीरज सिंह हरीश समेत अन्य मौजूद रहे।


रोमांचकारी मैच में जीती नौसेना


कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच भारतीय नौसेना और हरियाणा सोनीपथ के बीच खेला गया। रोमांचकारी मैच में दोनों ही टीमों ने उम्दा प्रदर्शन कर करते हुये खेल प्रेमियों को बांधे रखा। भारतीय नौसेना ने हरियाणा को रोमांचक मैच में 40 के मुकाबले 49 अंक अर्जित करते हुए विजय प्राप्त की। इस मैच में दोनों टीमों ने शुरू से एक दूसरे के खेल को समझते हुए धीमी शुरूआत की लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद अचानक खेल की गति में तेजी आई। भारतीय नौ सेना ने आक्रमण करते हुए 4 अंक की बढ़त बना ली। हरियाणा ने भी जवाबी हमला करते हुए मैच को रोमांचक बनाया। खेल के मध्यान्तर तक हरियाणा के 19 अंक के मुकाबले भारतीय नौ सेना ने 23 अंक बना कर बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद एक बार पुनः नौ सेना ने दबाव बनाते हुए हरियाणा के 21 अंक के मुकाबले 26 अंक अर्जित करते हुए मैच 49-04 अंकों से अपने नाम किया।


गत विजेता आईटीबीपी की टीम हारी


प्रतियोगिता का दूसरा मैच सीआरपीएफ सोनीपथ बनाम आईटीबीपी दिल्ली के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों से शुरू से ही आक्रामण करना शुरू कर दिया। हालांकि सीआरपीएफ ने उम्दा खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आईटीबीपी की टीम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। सीआरपीएफ की ओर से जगदीप ने शानदार खेल का उदाहरण पेश किया और अपन टीम के लिए सर्वाधिक 10 अंक तथा 0-3 टेकल करते हुए अपनी टीम को विजयी बनाने में योगदान दिया। खेल के पहले हाफ में आईटीबीपी पर 13 के मुकाबले सीआरपीएफ ने 20 अंक की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ