देशी शराब की दुकान के मुनीम की गोली मारकर हत्या
देवरिया में देशी शराब की दुकान के मुनीम की मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बिहार से सटे बनकटा थाना क्षेत्र के ताली मठिया मार्ग पर मठिया सोठाचक गांव के पास हुई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश बिहार की तरफ फरार हो गए।
गोरखपुर के बड़हलगंज के परसार गांव के रहने वाले राजेश यादव (48) पुत्र रामनाथ यादव देवरिया के रामप्रवेश राय की मठिया सोठाचक गांव में स्थित देशी शराब की दुकान पर मुनीम का काम करते थे। मंगलवार की रात करीब 11 बजे वे दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार-पांच बदमाश पहुंचे। किसी बात को लेकर उनकी राजेश से नोकझोंक हो गई। इसी दौरान बदमाशों ने राजेश के सीने में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुन जब तक आसपास के लोग पहुंचे बदमाश बिहार की तरफ फरार हो गए। घटनास्थल से बिहार की सीमा बमुश्किल पांच सौ मीटर है। देशी शराब की दुकान सूनसान स्थान पर थी। घायल मुनीम ने अपने मोबाइल से दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने लहुलूहान मुनीम को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी होने पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने दुकान के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। मौके से पुलिस को एक खोखा और जिंदा कारतूस मिला है। सीओ भाटपाररानी सीताराम ने कहा कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। मामले में लूट की कोई सूचना नहीं मिली है।